Film Director Kaise Bane | HINDI ME SIKHO

Film Director Kaise Bane, Film Director Kaise Ban Sakte Hain फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है , आप एक फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ये जानने से पहले फिल्म निर्देशक होता कौन है ये जानना आवश्यक है। फ़िल्म डायरेक्टर एक क्रिएटिविटी वाला पेशा है जो फीचर-लेंथ फिल्म या अन्य वीडियो प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए ज़िम्मेदार होता है।

आमतौर पर एक फ़िल्म डायरेक्टर का फ़िल्म प्रोडक्शन के सभी पहलुओं पर अंतिम नियंत्रण होता है, जिसमें एक्टर्स के साथ काम करना, कैमरा एंगल और लाइटिंग सेटअप चुनना, शूटिंग के लिए स्थानों का चयन करना और शूटिंग के बाद फुटेज एडिट करना शामिल है।